नैनीताल । शनिवार की दोपहर में एक स्कोडा कार पायलट बाबा आश्रम गेठिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिससे कार स्वामी (चालक) घायल हो गए । जबकि उनकी पत्नी व पुत्री को मामूली चोट है । इन तीनों को पुलिस के जवानों व फायर ब्रिगेड ने 150 फिट गहरी खाई से निकालकर एक निजी वाहन से इलाज के लिये हल्द्वानी भेज दिया है ।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी विहार नई दिल्ली निवासी अमित ढींगरा (48) अपनी पत्नी मोनिका व पुत्री सानिया के साथ शनिवार दोपहर में स्कोडा कार संख्या यू पी 15 बी के-8403 भवाली से हल्द्वानी की ओर लौट रहे थे । किंतु गेठिया के पास घने कोहरे में उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । ग्रामीणों ने कार दुर्घटना  की सूचना तत्काल पुलिस को दी । जिसके बाद फायर ब्रिगेड नैनीताल,भीमताल से फायर कर्मी व ज्योलीकोट व तल्लीताल से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे । स्थानीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में राहत व बचाव के लिये पहुंचे । जिन्होंने तीनों घायलों को खाई से निकाला ।
    बताया गया है कि अमित ढींगरा को अधिक चोट आई है । जबकि उनकी पत्नी व पुत्री को हल्की चोटें हैं । जिन्हें निजी वाहन से हल्द्वानी भेज दिया गया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page