नैनीताल । उत्तराखंड उच्च न्यायालय के समीक्षा अधिकारी महक सिंह ने मल्लीताल कोतवाली में चंडीगढ़ निवासी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । महक सिंह ने अपनी तहरीर में बताया कि 11 अप्रैल 22 को शाम लगभग 4:00 बजे अपने परिवार के साथ अपने निजी कार हुंडई वेन्यू यूके 17 P8007 से नैनीताल से कालाढूंगी की तरफ जा रहे थे । मगोली से कुछ आगे विपरीत दिशा से आ रही महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार नंबर सी एच01BJ3008 ने काफी तेज गति व गलत साइट पर आकर मोड़ पर उन की कार को टक्कर मार दी । इस टक्कर के कारण उनकी नई कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उन्हें व परिवार वालों को स्थानीय लोगों ने कार से निकाला और जब विपरीत दिशा से आ रहे ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए आवाज लगाई तो वह तथा उसका साथी हाथ में लोहे की रॉड व लोहे का पाना लेकर गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे । किन्तु जब मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी कार चालक मौके से कार सहित फरार हो गए। लक्सर निवासी महक सिंह द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली मल्लीताल में आरोपी अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ धारा 279/323/ 504/506 आईपीसी बनाम कार रजिस्ट्रेशन नंबर CH01BJ3008 का चालक तथा अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक धाम सिंह पांगती के सुपुर्द की गई है