नैनीताल । हाईकोर्ट के अधिवक्ता व भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कार्की व पालिका के मनोनीत सभासद मनोज जोशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें नैनीताल नगरपालिका से संबंधित ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगपालिका नैनीताल की मतदाता संख्या लगभग 40,000 के करीब है । इसके अलावा नैनीताल पर्यटक नगरी होने व शिक्षा का केन्द्र होने के कारण यहाँ की आबादी में भारी बढ़ोत्तरी रहती है । किन्तु आबादी के सापेक्ष यहां नगर पालिका में कर्मचारियों की संख्या कम है । जिसे बढ़ाया जाय । इसके अलावा नैनीताल पालिका में बजट की भी कमी रहती है । ज्ञापन में इन मांगों का संज्ञान लेते हुए नैनीताल पालिका में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने व बजट में बढ़ोत्तरी की मांग की गई है ।