नैनीताल । करीब 6 -7 महीने बाद पाषाण देवी मंदिर के पास भूस्खलन से बन्द हुई ठंडी सड़क सिंचाई विभाग ने पैदल आवाजाही के लिये खोल तो दी है लेकिन इस स्थान पर खतरा भी बना हुआ है । यहां पर भूस्खलन प्रभावित पहाड़ी से रुक रुक कर पत्थर आ रहे हैं और सड़क में बड़े बड़े बोल्डर पड़े हैं ।
इधर शनिवार से नवरात्रि शुरू हो गई हैं और श्रद्धालुओं के लिये ठंडी सड़क मुख्य मार्ग है । क्योंकि नयना देवी मंदिर में पूजा के बाद अधिकतर लोग शनि मंदिर, पाषाण देवी मंदिर व हनुमान गढ़ी इसी सड़क से जाते हैं । शनिवार को जे सी बी द्वारा पहाड़ी में अटके बोल्डर सड़क में गिराए गए तो काफी देर तक श्रद्धालुओं को बोल्डर के ऊपर चढ़कर आवाजाही करनी पड़ी । ये श्रद्धालु नवरात्रि के समय सड़क में आवाजाही सुचारू बनाये रखने की मांग कर रहे थे ।