नैनीताल। श्री राम सेवक सभा के तत्वधान में आयोजित 26 वें फागोत्सव में शनिवार को सभा भवन में महिला होली की धूम रही । इस दौरान महिलाओं द्वारा बैठकी होली होली व लोकगीत प्रस्तुत किये । महिकाओं ने ” होली खेल रहें नन्दलाल मथुरा के कुंज गलिन में , रंग से भरे है दोनों हाथ सखी रि मेरा घुँघटा संभालो, बरसाने में होली हो रही है खेलत राधा और कन्हैया, दय्या मैंने कुछ न कही मो पे रंग डाल गए,भागा रे भागा नंदलाल राधा ने पकड़ा रंग डाला, होली खेले पशुपति नाथ नगर नेपाला में, कर ले सोलह सिंगार राधिका तेरे अंगना में होली आई रही, होली खेल रहें नंद लाल मथुरा की कुंज गलिन में, हां हां हां मोहन गिरधारी, आदि होली प्रस्तुत की। महिलाओ ने होली के गीतों व अन्य लोकगीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए और अबीर गुलाल उड़ाया। इस मौके पर रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महामंत्री जगदीश बवाडी, विमल चौधरी, गंगा बिष्ट, कांता गोस्वामी, प्रभा बिष्ट, रेखा जोशी, प्रेमा जोशी, भावना रावत, कमला बिष्ट, बीना रावत, नेहा गोस्वामी, दीपा नेहवाल, मिथिलेश पांडे, राजेन्द्र बजेठा, मुकेश जोशी मंटू, गोधन सिंह सहित अन्य संस्था के सदस्य और होल्यार मौजूद थे।