नैनीताल। महर्षि विद्या मंदिर ताकुला नैनीताल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा टम्टा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मातृ दिवस का भी आयोजन किया गया।
यहां आयोजित कार्यक्रम में नन्हें बच्चों ने नृत्य तथा गायन पर मनमोहक प्रस्तुति दी। अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से नन्हें-मुन्ने बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी। मनमोहक आयोजन में शिक्षिकाओं ने नौनिहालों का सहयोग किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा टम्टा ने बच्चों को कई जानकारियों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने मदर्स डे से संबंधित जानकारी भी दी। कहा कि मातृ दिवस बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए विशेष दिन होता है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी मौजूद रहे।