नैनीताल । शिल्पकार सभा नैनीताल ने रविवार को राय बहादुर मुंशी हरिप्रसाद की 138 वीं जयंती (सप्ताह) के मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया ।
  इस समारोह में नैनीताल शहर के सरकारी, अर्द्धसरकारी व पब्लिक स्कूलों के उत्कृष्ट अंक प्राप्त छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्रा ने की जबकि मुख्य अतिथि नैनीताल विधान सभा क्षेत्र की विधायक सरिता आर्य, विशिष्ठ अतिथि समाज सेविका ईशा साह तथा अधिवक्ता डॉ. प्रमोद कुमार थे ।
  इस मौके पर विधायक सरिता आर्य, ईशा साह डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा की हरि प्रसाद टम्टा ने सामाजिक उत्थान के लिए जो कार्य किये उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। अध्यक्ष रमेश चंद्रा ने कहा की राय बहादुर मुंशी हरिप्रसाद टम्टा ने जो मार्ग दिखाया है उसका अनुसरण किया जाएगा ।
 इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के 60 सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
  समारोह में उत्तराखंड शिरोमणि सम्मान से पुरस्कृत डॉ प्रमोद कुमार को भी अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया । उन्हें यह सम्मान पिछले दिनों देहरादून में मिला था ।
  समारोह में पूर्व अध्यक्ष श्याम नारायण, संजय कुमार संजू, के एल आर्य, सुनीता आर्य, कैलाश आगरकोटी, राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, सुरेश चंद्र, संजय कुमार, इंदर कुमार, देवेंद्र प्रकाश, जसी राम, तारा आर्य, मनीष आर्य, त्रिभुवन अग्रगामी, अनिल कुमार गोरखा, धर्मेंद्र कुमार, एन आर आर्य, पी आर आर्य, प्रकाश आर्य, आदि लोगों ने अपने विचार रखे ।
 इस मौके पर पुरस्कार लेने वाले सभी बच्चे, उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन राजेश लाल व महेश चंद ने किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page