नैनीताल । मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने व उनके साथ सामूहिक दुराचार की घटना से क्षुब्ध आम आदमी पार्टी नैनीताल व डी एस बी परिसर के छात्र नेताओं ने केंद्र व मणिपुर सरकार का पुतला दहन किया । साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की ।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मल्लीताल रिक्शा स्टैंड में केंद्र व मणिपुर सरकार का पुतला दहन किया । इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने इस शर्मनाक घटना के कई दिन बाद भी केंद्र सरकार द्वारा मणिपुर सरकार को बर्खास्त न करने की कड़ी आलोचना की । पुतला दहन के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राहुल शाह को सौंपा गया । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव हेम आर्य,नैनीताल नगर अध्यक्ष भुवन कुमार आर्य,गरमपानी के अध्यक्ष गोविंद रावत,बेतालघाट के अध्यक्ष मनोज कुमार,दीवान,जीवंती देवी,सरिता देवी,शबाना परवीन,जानकी देवी,विद्या देवी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
इधर छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट के नेतृत्व में छात्रों ने डी एस बी परिसर के गेट पर केंद्र व मणिपुर सरकार का पुतला जलाया । इस मौके पर सौरभ पांगती, हिमांशु गंगवार,मो.शहनवाज,मोहित बिष्ट्र,राहुल पडियार,अक्षत कौशिक,नीरज बिष्ट, हिमांशु पाठक,राकेश सनवाल,संजय कुमार आदि मौजूद थे ।