शराब की ओवर रेटिंग की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम स्वयं दुकान में ग्राहक बन कर पहुंच गए। उन्होंने रॉयल चैलेंज व्हिस्की शराब की बोतल मांगी। सेल्समैन उन्हें पहचान नहीं पाया और सामान्य ग्राहक समझ कर उनसे भी ओवर रेट वसूल लिए। इस पर एसडीएम ने सेल्समैन को रंगे हाथों पकड़ लिया। जब सेल्समैन को पता चला कि शराब खरीदने वाले स्वयं एसडीएम हैं, तो दुकान में मौजूद सभी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
यह मामला पूर्णागिरि तहसील का है । ओवर रेटिंग की शिकायत पर एसडीएम सुंदर सिंह ने टनकपुर की अंग्रेजी शराब की दुकान के रजिस्टर व स्टॉक की भी जांच की। एसडीएम ने मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजने की बात कही है। पूर्णागिर तहसील के एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया काफी समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि अंग्रेजी शराब भट्टी टनकपुर में ओवर रेट का खेल जोरों से चल रहा है। जिसके चलते ग्राहकों की जेब काटी जा रही है। इसी क्रम में आज रंगे हाथ पकड़ने हेतु जब मैं खुद शराब भट्टी पर ग्राहक बनकर पहुंचा। जिसमें मेरे द्वारा रॉयल चैलेंज व्हिस्की की बोतल खरीदी गई। जिसमें एम आर पी 780 के बावजूद 820 रुपये लिए गए। उन्होंने मामले को रंगे हाथों पकड़ा है। ओवर रेट मामले पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।