भवाली डिपो में रोडवेज कर्मचारियों ने फूका आंदोलन का बिगुल।
संयुक्त मोर्चे के बैनर तले तीन चरणों में होगा आंदोलन ।
भवाली । उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज कार्यशाला फरसौली भवाली में संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड परिवहन निगम की बैठक सचिव लीला बोरा की अध्यक्षता में की गई व संचालन कर्मचारी नेता एल डी पालीवाल ने किया ।
जिसमें संयुक्त मोर्चे से जुड़े
उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन, रोडवेज इंप्लाइज यूनियन, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, भारतीय मजदूर संघ, के पदाधिकारी उपस्थित रहे ,
संयुक्त मोर्चे में गठित यूनियनों ने स्पष्ट रूप से कहा की निगम प्रबंधन द्वारा
उत्तराखंड परिवहन निगम के नैनीताल बस स्टेशन का स्वामित्व लेने में शीतलता बरतने का आरोप लगाया
वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बस स्टेशन को कुमाऊनी शैली में विकसित किए जाने के लिए तोड़ा गया व सौंदर्यकरण करने के बाद परिवहन निगम को हस्तांतरित नहीं किया गया जो कि यूपी रोडवेज के समय से परिवहन निगम की संपत्ति थी व दानदाता द्वारा यह संपत्ति परिवहन निगम को दान में दी गई थी जिसका स्वामित्व उत्तराखंड परिवहन निगम का था ।
संयुक्त मोर्चा ने आरोप लगाया कि सौंदरीकरण का काम पूरा होने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा बस स्टेशन को उत्तराखंड परिवहन निगम को हस्तांतरित ना करते हुए अलग-अलग 6 विभागों को आवंटित कर दिया गया जो कि नियम विरुद्ध है ।
बस स्टेशन का स्वामित्व उत्तराखंड परिवहन निगम को दिया जाना चाहिए क्योंकि नैनीताल बस स्टेशन में परिवहन निगम का लीगल सेल कार्यालय,
पूछताछ कक्ष, ऑनलाइन बुकिंग ऑफिस, वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी कार्यालय, सहायक महाप्रबंधक कैंप कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालय,
कर्मचारी संगठनों के 5 कार्यालय,
उत्तराखंड परिवहन निगम का गेस्ट हाउस बनाए जाने के उपरांत परिवहन निगम को ना सौंप कर अन्य विभागों को आवंटित किया गया जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है ।
बैठक में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिंदाबाद नैनीताल बस अड्डा हमें दो आज दो अभी दो के नारे लगाकर नारेबाजी की । सभी कर्मचारियों ने एकमत होकर कहा कि नैनीताल बस अड्डे का स्वामित्व उत्तराखंड परिवहन निगम को दिया जाए ।
कर्मचारी संयुक्त मोर्चा कुमाऊँ मंडल द्वारा दिए गए आंदोलन नोटिस के संबंध में शाखा द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए विधिवत आंदोलन की तैयारी की गई । जिसके क्रम में प्रथम चरण में 4 अक्टूबर को भवाली डिपो का संचालन पूर्ण रूप से बंद रखते हुए नैनीताल बस स्टेशन में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
द्वितीय चरण में 7 अक्टूबर को मंडलीय प्रबंधक संचालक कार्यालय काठगोदाम के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
तृतीय चरण में 14 अक्टूबर से संपूर्ण कुमाऊं क्षेत्र में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्य बहिष्कार आंदोलन किया जाएगा ।
जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व निगम प्रबंधन की रहेगी ।
बैठक में सभी संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे । जिसमें उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष एल डी पालीवाल,
एम्पलाई यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री सतनाम सिंह , रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से शाखा अध्यक्ष टीका सिंह मेहरा, शाखा मंत्री दीपक कुमार, भारतीय मजदूर संघ से शाखा अध्यक्ष सीमा सिंह, शाखा मंत्री भगवती पांडे,
हेम बेलवाल, अखिलेश जोशी, लखन लाल, जगदीश सिंह, विद्यासागर, संतोष कुमार, जीवनलाल, सुरेखा शर्मा, ललित मेहरा, मनोज जोशी, गोपाल सिंह बिष्ट, रणजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, संजय , गिरीश सुयाल आदि लोग मौजूद रहे