नैनीताल । उत्तराखण्ड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा नियमावली-2014 एवं उत्तराखण्ड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) (संशोधन) सेवा नियमावली-2019 के नियम-16 में निहित व्यवस्थानुसार रा०प्रा०शि० से स०अ०एल०टी०-स्नातक वेतनक्रम में 30 प्रतिशत रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति हेतु इस कार्यालय की विज्ञप्ति दिनांक 20.06.2019 एवं दिनांकः 17.07.2020 के क्रम में कार्यालय को प्राप्त आवेदन पत्रों की जांचोपरान्त शेष पदों हेतु द्वितीय चरण के मूल अभिलेखों की जांच हेतु अर्ह पाये गये शिक्षकों की विषयवार सूची एवं विस्तृत निर्देश विभाग की वैबसाईट www.schooleducation.uk.gov.in पर अपलोड की गयी है। वैबसाइट पर प्रदर्शित सूची के अनुसार शिक्षकों को नीचे दिये गये विवरणानुसार 2 दिसम्बर को प्रातः 11:00 बजे से मूल अभिलेखों की जांच हेतु आमंत्रित किया जाता है। काउंसिलिंग की तिथि को संबंधित शिक्षक / शिक्षिका को ऑन ड्यूटी समझा जाएगा किन्तु इस हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास ने बताया कि काउंसिलिंग राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल में होगी ।