नैनीताल l मल्लीताल निवासी एक युवक के खाते से साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये निकाल लिए। युवक को मोबाइल में बैंक का मैसेज आने के बाद पैंसे निकलने की जानकारी मिली तो उसने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी तारा साह ने कोतवाली में शिकायत की है कि उनका दिल्ली स्थित एचडीएफसी बैंक में खाता है। खाता ऑनलाइन बैंकिंग से भी जुड़ा हुआ है। बीती 29 अप्रैल को उन्हें खाते में से 49 हजार 995 निकाले जाने का मैसेज आया। उन्होंने तत्काल बैंक प्रबंधन से इस संबंध में वार्ता की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले का ब्योरा साइबर सेल को भेजा जा रहा है।