नैनीताल। ज्योलिकोट में दोगांव के पास एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। सुनसान जगह पर एक नवजात का सड़ा गला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को दोगांव क्षेत्र के झरने के पास गधेरे में नवजात शव होने की सूचना दी। सूचना के बाद ज्योलीकोट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो गधेरे में पानी में नवजात का शव फेंका हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह शव नवजात बच्ची का था। हालांकि पुलिस की ओर से शव सड़ा गला होने के कारण शव के लिंग की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया कि मृतक नवजात के माता- पिता का पता लगाया जा रहा है।