(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण (अल्मोड़ा)। विकास खंड सल्ट खुमाड़ में पीपना निवासी लक्ष्मण सिंह  62 वर्ष की तेज बारिश के दौरान मकान  टूटने व मकान के मलवे में दबने से मौत हो गयी । ग्राम प्रधान पीपना, देव सिंह ने थाना सल्ट ने सूचना दी कि गत रात्रि में भारी बारिश होने से ग्राम पीपना मे लक्ष्मण सिंह 62 वर्ष पुत्र मुर सिंह अपने मकान में रविवार रात्रि लगभग – 2 बजे दब गये थे। रात में तैज बारीश होने सूचना परिजनों को नहीं मिल पायी, पास के दूर घरों से रात्रि मकान की गिरने की आवाज़ जोर से सुनी, जिस पर गांववासियों व प्रधान ने तत्काल थाना सल्ट पुलिस को सूचना दी, और वहां मौके पर पहुंच कर लक्ष्मण सिंह को मलुवे से बाहर निकाला गया। बताया गया है कि मृतक लक्ष्मण सिंह रात्रि को  खाना खा कर सोने के लिए दूसरे मकान में चले गये थे, जहां बकरियां भी रहती थी, बाघ के डर से बकरियों की सुरक्षा के लिये इसी घर में सोते थे । लेकिन रविवार की रात्रि तेज बारिश के चलते मकान टूट गया।मृतक की पत्नी व एक पुत्र का रो-रो कर बूरा हाल है। भारी बारिश के चलते थाना सल्ट की पुलिस व राजस्व विभाग तथा ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल स्टेचर से पैदल चल कर मुख्य रोड में पहुँचे, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल ले जाया गया। जहां से रानीखेत ले जाया गया ।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत, प्रधान पीपना सहित सभी ग्राम वासियों ने रानीखेत से डॉक्टर  पोस्टमार्टम करने हेतु भेजने की शासन प्रशासन से मांग की लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी । आखिरकार शव को पोस्टमार्टम हेतु क्षेत्र में लगातार बारीश के बावजूद रानीखेत  भेजा गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत ने कहा कि शासन -प्रशासन को इस आपदा की घडी में डाक्टरों की टीम रानीखेत से बुलाकर देवायल अस्पताल में ही पीएम करना था, लेकिन ऐसा नहीं किया, जो दुर्भाग्य पूर्ण है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page