राजकीय इंटर कालेज सानिउडियार कांडा बागेश्वर में कार्यरत एक प्रवक्ता की सोमवार को परीक्षा ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक हो गया। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। बताया गया है कि सोमवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान परीक्षा ड्यूटी में तैनात पूरन चंद्र जोशी ड्यूटी दे रहे थे। तभी अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी, जो कुछ देर में ही जमीन पर गिर गए। घटना की सूचना परीक्षा केंद्र में तैनात व्यवस्थापक को दी गई। जिसके बाद शिक्षक जोशी को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उनके ह्रदय गति रुकने से मौत होने की बात कही। जिसके बाद से स्कूल में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पूरन चंद्र जोशी राइंका सानिउडियार में राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता के पद पर तैनात थे। घटना के बाद शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं घटना के बाद मृतक शिक्षक के घर में मातम छाया हुआ है।