नैनीताल। नैनीताल पहुँचे एक पर्यटक की ओयो से बुक किये रूम के चलते फजीहत हो गयी। पर्यटक द्वारा ओयो से रूम बुक कर एडवांस में पेमेंट भी कर दिया, मगर जब पर्यटक नैनीताल स्थित होटल में पहुँचा तो उसे रूम नहीं मिला। अब पर्यटक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी अभिषेक कुमार अपने दोस्त के साथ रविवार को घूमने के लिए नैनीताल आये हुए थे। शहर आने से पूर्व ही उन्होंने शहर के एक होटल में ओयो से कमरा बुक करा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने कमरे के एवज में 1673 रुपये एडवांस पेमेंट भी कर दिया। दोनों दोस्त शहर पहुँचने के बाद सुबह ही होटल पहुँच गए। मगर होटल स्टाफ ने पर्यटकों को रूम देने से मना कर दिया। पर्यटकों ने तहरीर देकर कहा है कि होटल रिसेप्शन पर उन्हें यह बताया गया कि एक वर्ष पूर्व ही उन्होंने ओयो से करार खत्म कर लिया है। शहर में पर्यटकों का दबाव होने के कारण उन्हें कही भी कमरा नहीं मिला। जिस कारण उन्हें काफी महंगे रेट में कमरा लेना पड़ा। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि तहरीर के बाद फिलहाल मामले में होटल स्टाफ और संचालक से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।