नैनीताल । नारायननगर वार्ड के निवर्तमान सभासद भगवत रावत की माता श्रीमती कुंती देवी का रविवार को उनके आवास निकट पॉलिटेक्निक में निधन हो गया । वे करीब 90 वर्ष की थी । उनका अंतिम संस्कार सोमवार की सुबह पाइंस स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा ।

 

   स्व. कुंती देवी के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी । उनका घर पर ही इलाज चल रहा था । लेकिन रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया । वे अपने पीछे चार पुत्रों व तीन पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं । उनके बड़े पुत्र हीरा सिंह रावत वाहन चालक महासंघ नैनीताल के जिलाध्यक्ष रहे हैं । वे मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में कार्यरत हैं । जबकि दूसरे पुत्र भगवत रावत निवर्तमान सभासद हैं । दो अन्य नन्दन व देवेंद्र हैं । उनके पति श्री उदय सिंह रावत का पूर्व में ही निधन हो गया था ।
  उनके निधन पर शहर के विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page