नैनीताल । आरोही बाल संसार विद्यालय का वार्षिक समारोह व खेलकूद प्रतियोगिताएं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अध्यक्ष कुंदन सिंह चिलवाल ने विद्यालय के 10वीं तक के उच्चीकृत करने में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि विद्यालय के बच्चे अपने-अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगा रहे हैं। प्रत्येक बच्चे को मनी सेविंग के लिए एक – एक गुल्लक प्रदान की जा रही है। शैक्षिक सत्र 2024-25 में ABS में कक्षा 9वीं प्रारम्भ की जाएगी। अब तक विद्यालय में कुल 20 नए प्रवेश को चुके हैं तथा प्रवेश की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2023 है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरोही बाल संसार के प्रथम प्रधानाचार्य  कृष्ण कुमार बिष्ट ने मंच की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वर्गीय ऊना जी की स्मृति में मंचाशीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया।

ALSO READ:  वीडियो--: खराब मौसम व सर्द हवाओं ने नैनीताल में बढ़ाई ठिठुरन भरी सर्दी ।

समारोह में पहुंचे अतिथियों का बृजेश कुमार, प्रधानाचार्य, आरोही बाल संसार ने गर्मजोशी के साथ  स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में शिक्षकों के व्यक्तित्व विकास के लिए 6 कार्यशालाएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों हेतु 8 कार्यशालाएं, 2 एक्सपोजर विजिट, पेरेंट्स के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन हुआ।   खण्ड शिक्षाधिकारी रामगढ़ श्रीमती गीतिका जोशी के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता  रैलियां निकाली ।
उत्तराखंड ग्रामीण हिमालयन हाट के दौरान विद्यालय के बच्चों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के अंतर्गत विद्यालय के उज्जवल, प्रीति एवं हर्षिता बिष्ट का चयन हुआ है।


प्रथम बार  स्कूल की प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के तीन में से 2 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।
नवोदय विद्यालय में 6 बच्चों के चयन होने की प्रबल संभावनाएं हैं। विद्यालय में वर्तमान में 17 शिक्षिक एवं 155 बच्चे अध्ययनरत हैं। 5000 पुस्तकों का पुस्तकालय है, 20 कंप्यूटर वाई फाई से सुसज्जित हैं ।

ALSO READ:  आदेश-: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश जी.नरेंद्र बने उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ।

अंत में सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों भी दी।

कार्यक्रम में डॉ. पंकज तिवारी, बृजेश कुमार, चंद्र शेखर, यशपाल आर्या, कुन्दन सिंह चिलवाल, नीमा, दीपा, ज्योति, नेहा, मुन्नी, प्रदीप लिए, हेमा, पूजा, निधि, गोपाल सिंह नेगी, दीपक, मोहन चंद्र, तारादत्त, कवि कुमार, संजय बिष्ट, राकेश, ग्राम प्रधान दियारी, ग्राम प्रधान सतखोल, ग्राम प्रधान सतोली, बी डी सी मेंबर बैरोली, एस एम सी अध्यक्ष, समस्त अभिभावक सहित लगभग 400 बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page