नैनीताल । शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने 16 जुलाई को स्कूलों व विद्यालयों में हरेला पर्व मनाने के लिये दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं ।
11 जुलाई को जारी आदेश में हरेले के दिन विद्यालय के निकट खाली पड़ी भूमि में फलदार वृक्ष लगाने को कहा गया । ये वृक्ष वन विभाग व उद्यान विभाग से समन्वय कर लगाने होंगे । आदेश की प्रति शिक्षा निदेशक, अपर निदेशक, मुख्य शिक्षाधिकारियों को भेजकर उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।