भीमताल। ब्लॉक अन्तर्गत स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा
में अभिभावकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला
तोलिया ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
उन्होंने विद्यालय के भवन व फर्श, दीवार की मरम्मत के लिए पांच लाख देने
की घोषणा की। डेढ़ लाख रुपए का चैनल दान किया गया। उन्होंने हर संभव का
सहयोग देने का आश्वासन अभिभावकों को दिया। उन्होंने बच्चों से लगन व
मेहनत के बलबूते क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
ग्रामीणों की समस्या भी सुनी। अभिभावकों ने उनका भव्य स्वागत किया। समाज
सेवी हेमंत गोनिया की पहल पर नैनीताल के गुमनाम समाजसेवी बिष्ट परिवार ने
दो सिंटेक्स की टंकी, एक टुल्लू पंप नल फिटिंग का समस्त समान व 23 हजार
रुपए का समान बच्चों के लिए दान दिया। रवि शर्मा द्वारा विद्यालय में
समस्त नल फिटिंग कराने की बात कही। हल्द्वानी तिवारी टूरिस्ट होटल के
मालिक प्रदीप तिवारी द्वारा रजिस्टर, पैन, जमेट्री बॉक्स आदि प्रदान की।
यहां प्रमोद तोलिया, प्रकाश चंद्र आर्य, हीरा संभल, रतन सिंह खम्पा,
दीप्ति दीगारी, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, वंश गोनिया, ध्यान सिंह नेगी,
विक्रम कुमार, अतुल बिष्ट, बालम संभल, हीरा संभल, ललित मोहन संभल, ग्राम
प्रधान चिराग बोरा, ललित मोहन तिवारी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। संचालन
कपिल कुमार तिलारा ने किया। अंत में प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया
ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए हेमंत गोनिया के प्रयासों की सराहना की।