नैनीताल । उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की खण्डपीठ  ने एनआईएस से दूरस्थ शिक्षा माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्तयर्थियों को अन्तिम रूप से राहत देते हुए सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के पद पर नियुक्ति हेतु योग्य  मानते हुए, सचिव, शिक्षा विभाग आदेश  10 फरवरी 2021 के आदेश को निरस्त कर दिया है।

दूरस्य शिक्षा माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों नन्दन सिंह बोहरा व अन्य की ओर से वर्ष 2021 में एक रिट दायर कर सचिव, शिक्षा विभाग के आदेश  10 फरवरी 2021 के आदेश को निरस्त करने की प्रार्थना की गई थी। रिट याचिकाकर्ताओं ने याचिका में कथन किये कि एन०आई०ओ०एस० से दूरस्थ शिक्षा माध्यम से प्रदत्त 18 माह के प्रशिक्षण डिप्लोमा को भारत सरकार (एम0एच0आर0डी0) के आदेश  16-12-2020 व एन०सी०टी०ई०] के आदेश  06.01.2021 के द्वारा द्विवर्षीय रेगुलर डी०एल०एड० प्रशिक्षण के समतुल्य माना गया है और दूरस्थ शिक्षा माध्यम से डी०एल०ए० प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थीगण सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के पदो पर नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया में शामिल किये जाने हेतु योग्य हैं।

ALSO READ:  नैनीताल पालिकाध्यक्ष पद की उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा को तेज रफ्तार स्कूटी ने मारी टक्कर । चोटिल लीला बोरा का बी डी पांडे अस्पताल में हो रहा है प्राथमिक उपचार ।

पूर्व के आदेशों में  उच्च न्यायालय की खण्डपीठ ने रिट याचिकाकर्ताओं को प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सम्मलित किये जान का आदेश जारी किया था परन्तु शासन ने अग्रिम चयन प्रक्रिया को ही रोक दिया।

उक्त रिट याचिका व अन्य 20 से अधिक रिट याचिकाओं की सुनवाई के दौरान रिट याचिकाकर्ताओं की ओर उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता सी०डी० बहुगणा की ओर से तर्क प्रस्तुत किये गये कि सचिव, शिक्षा विभाग का प्रश्नगत आदेश  10-02-2021, भारत सरकार (एम0एच0आर0डी0) के आदेश दि० 16-12-2020 4 एन०सी०टी०ई० के आदेश दिनांक 06-01-2021 के विपरीत होने से निरस्त किये जाने योग्य है यह तर्क भी प्रस्तुत किया गया कि सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के पदों पर नियुक्ति हेतु अर्हता निर्धारित करने का प्रथम अधिकार भारत सरकार द्वारा नियुक्त संस्था एन०सी०टी०ई० को है और प्रदेश सरकार एन०सी०टी०ई० द्वारा जारी आदेशों व निर्देशों का अनुपालन किये जाने हेतु बाध्य है। सरकार की ओर उपस्थित अधिवक्ताओं की ओर से तर्क प्रस्तुत किये गये कि सहायक अध्यापक (प्राथमिक) सेवा नियमावली में दूरस्थ शिक्षा माध्यम से डी०एल०एड० प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को शामिल किये जाने का कोई प्रावधान नहीं है।

ALSO READ:  नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष चुनाव-: कांग्रेस ने गठित की भारी भरकम चुनाव संचालन समिति । 32 वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल हैं समिति में ।

याचिकाकर्ता की ओर से व सरकार की ओर प्रस्तुत तर्कों का गम्भीर विचारण करने उपरान्त  उच्च न्यायालय की खण्डपीठ में उपस्थित मुख्य न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आर० सी० खुल्बे ने सचिव, शिक्षा विभाग के आदेश दिनांक 10 फरवरी 2021 के आदेश को विधि विरुद्ध मानते हुये निरस्त कर दिया और डी०एल०एड० प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के द्वारा एन०आई०ओ०एस० से दूरस्थ शिक्षा माध्यम से 18 माह के डी0एल0एड0 प्रशिक्षण को द्वि वर्षीय रेगुलर डी०एल०एड० प्रशिक्षण के समतुल्य मानकर, रिट चाचिकाकर्ताओं को सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के पदो पर नियुक्ति चयन प्रक्रिया में शामिल किये जाने हेतु आदेश पारित कर समस्त रिट याचिकाओं को अन्तिम रूप से निर्णीत कर दिया। उच्च न्यायालय के इस आदेश से उत्तराखण्ड में 37000 एन0आई0ओ0एस०. डी०एल०एड० प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को लाभ होगा ।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page