पेट्रोलियम कम्पनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा। 5 किलो वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इससे कुछ दिन पहले 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की गई थी, इसकी कीमत में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है। तो वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये कम किये गए थे जो कि बड़ी राहत थी। इस साल रसोई गैस की कीमत में ये दूसरी बार इजाफा हुआ है। इससे पहले मार्च में कंपनियों ने 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। पेट्रोल-डीजल के अलावा खाद्य पदार्थ जैसे आटा, कुकिंग ऑयल, दाल महंगी होने के कारण मध्य वर्ग के लोगों का बजट बिगड़ता जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं ने अपने यहां रिफिल 2 दिन पहले तक बुक करवाई थी उनको एजेंसियों ने रिफिल सप्लाई ही नहीं किए। जबकि उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर बिल नंबर और रिफिल की राशि का मैसेज भी आ गया। आज जब कीमतें बढ़ी तो एजेंसियों ने नया बिल जनरेट करके लोगों से 50 रुपए ऊपर वसूल किए।