नैनीताल । डी. एस. बी. परिसर 5-ए साइड फुटबाल (पु.) प्रतियोगिता का मंगलवार को डी एस ए ग्राउंड में फाइनल मैच बी ए पंचम सेमेस्टर व बी काम पंचम सेमेस्टर के बीच हुआ । जिसमें बी ए पंचम सेमेस्टर की टीम 2-0 से विजयी रही ।
इस प्रतियोगिता के पुरुष्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सचिन नेगी (चेयरमैन नगरपालिका) थे । समारोह में प्रो. एल. एस. लोधियाल (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), निदेशन शोध व व प्रसार प्रो. ललित तिवारी, संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. विजय कुमार, केनफील्ड छात्रावास अधीक्षक डा. मोहन लाल, असिटेंट कमाण्डेट एस एस बी जोध सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, सुनील कुमार, अनीता बोरा, लाल सिंह बिष्ट, सुनील मेहरा, आशू बख्स, मंजर खान, गौरव जोशी आदि मौजूद थे । प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बी ए की ओर से करन सती व विमल पंचपाल ने गोल किये ।
