नैनीताल । नैनीताल में बिजली विभाग द्वारा दो दिन स्ट्रीट लाइट की बिजली काटने के बाद शुक्रवार को तीसरे दिन बिजली कनेक्शन जोड़ दिया है । बिजली विभाग ने यह कनेक्शन नगर पालिका द्वारा इस महीने 40 लाख का भुगतान करने के आश्वासन के बाद जोड़ा है । आज नगर पालिका ने 10 लाख का भुगतान विद्युत विभाग को कर दिया है । जबकि यह कुल देनदारी 4 करोड़ के करीब है ।

 

    स्ट्रीट लाइट बन्द होने से नैनीताल में सुबह से ही पालिका बोर्ड व कर्मचारियों में भारी रोष था । इस मामले में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल व सभासद व पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू ने शासन में सचिव शैलेश बगौली  को फोन पर स्ट्रीट लाइट बन्द होने की समस्या से अवगत कराया । जिसके बाद अपर निदेशक शहरी विकास ललित नारायण मिश्र ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी प्रथम श्री गोस्वामी से फोन पर वार्ता कर शासन को डिमांड भेजने को कहा । साथ ही आज ही नगर पालिका व विद्युत विभाग के अधिकारियों की संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल की मध्यस्थता में कलक्ट्रेट में बैठक हुई ।
 इस बैठक में तय हुआ कि नगर पालिका विद्युत विभाग को इस महीने 40 लाख का भुगतान करेगी और आज ही 10 लाख का भुगतान भी कर दिया गया । जिसके बाद आज शाम को शहर में स्ट्रीट लाइट जलने लगी ।
  दूसरी ओर स्ट्रीट लाइट हमेशा चालू रखने के निर्देश हाईकोर्ट ने पूर्व में अयारपाटा के सभासद मनोज साह जगाती की जनहित याचिका में दिए थे । लेकिन दो दिन से स्ट्रीट लाइट न जलने पर आज सभासद मनोज साह जगाती ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की । जिसकी सुनवाई के दौरान नगर पालिका की ओर से कोर्ट को आज शाम से स्ट्रीट लाइट सुचारू होने की जानकारी दी गई ।
 इन तमाम कसरतों के बाद शुक्रवार को नैनीताल में स्ट्रीट लाइट सुचारू हो गई और स्थानीय जनता ने राहत महसूस की ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page