यह कोई कहानी नहीं बल्कि सत्य घटना है । एक बहू अपने सास ससुर को रात के समय दूध में नींद की गोली मिलाकर पड़ोसी युवक से अवैध संबंध बनाती थी । यही नहीं बहू ने सास ससुर के पैसों को भी हड़प लिया है। यह मामला धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल पुलिस थाने का है ।
मामले में पुलिस ने बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना में
सबूत के तौर पर कई महत्वपूर्ण साक्ष्य ससुर ने जुटाए हैं, जिन्हें पुलिस को दिया गया है। जिनकी पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
कनखल पुलिस के अनुसार ससुर यूपी में कार्यरत हैं जबकि उनका बेटा भी यूपी में कार्यरत था जहां उसकी मृत्यु हो चुकी है। वह अपने परिवार के साथ कनखल की एक कॉलोनी में रहते हैं। पुलिस के अनुसार महिला की इस दौरान पड़ोस में रहने वाले युवक से मिलना जुलना हुआ और दोनों में अवैध शारीरिक सम्बन्ध बन गए ।
ससुर का आरोप है कि बहू अपनी सास को नींद की गोलियां देकर पड़ोसी युवक को बुलाती थी और अवैध संबंध बनाती थी। यह सिलसिला लंबे दिनों तक चला। नींद की अधिक दवा के कारण उसकी सास की तबीयत खराब होने लगी । असलियत जानने के लिये ससुर कुछ दिन घर रुका तो बहु ने उसे भी नींद की दवा खिलाना शुरू कर दिया । तब ससुर ने सबूत जुटाना शुरू किया और रिकॉर्डिंग सहित कई महत्वपूर्ण सबूत हासिल किये। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की, इसका आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सास-ससुर द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि साल 2006 में उनके बेटे की शादी मुजफ्फरनगर निवासी महिला से हुई थी. साल 2017 में उन्होंने कनखल क्षेत्र में मकान बना लिया था छुट्टी पर बेटा-बहू घर आते थे बाद में उसके बेटे की मृत्यु हो गई थी, आरोप है कि बहू की पड़ोस में रहने वाले युवक से नजदीकी बढ़ गई। ससुर ने आरोप लगाया है कि उसकी बहू ने धोखे से एफडी और बैंक के पैसे भी निकाल लिये है।
कनखल थाना पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।