नैनीताल ।  तल्लीताल टैक्सी मालिक समिति की शनिवार को हुई वार्षिक बैठक वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर शीघ्र नई कार्यकारिणी का चुनाव करने का निर्णय लिया ।
   बैठक में समिति के अध्यक्ष पंकज तिवारी, उपाध्यक्ष इकबाल, सचिव ललित जोशी, महफूज हुसैन, सलीम खान, रमेश जोशी, प्रणीण, गोविन्द पवार, सुनील दत्त सहित संख्या में सदस्य मौजूद थे । जिसमें आम सहमति से वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया और अतिशीघ्र नई कार्यकारिणी का गठन करने का फैसला लिया ।
    इससे पूर्व वर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष आदि की कार्यप्रणाली से नाराज समिति के सदस्यों की अध्यक्ष के साथ बहस भी हुई । जिससे यह मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा । हालांकि बैठक के बाद मामला शांत हो गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page