नैनीताल । मल्लीताल के एक व्यापारी के खिलाफ कोतवाली में सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है । हालांकि अभी उक्त व्यापारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है । इस घटना के बाद शहर के व्यापारी सड़क पर दुकान नहीं फैला रहे हैं । जिससे सड़कें खुली खुली नजर आ रही हैं ।
ज्ञात हो कि मल्लीताल बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण
हटाने को लेकर नगर पालिका प्रशासन व व्यापारी के बीच हुए विवाद व मारपीट
मामले में पुलिस ने व्यापारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस
ने मारपीट में चोटिल अतिक्रमण प्रभारी कमल कटियार की तहरीर पर कार्रवाई
की है।
बता दें कि बीते 27 जनवरी (शनिवार) को ईओ राहुल आनंद के नेतृत्व में नगर
पालिका की टीम बड़ा बाजार क्षेत्र में सडक़ किनारे अतिक्रमण हटवा रही थी।
अतिक्रमण प्रभारी कमल कटियार ने तहरीर देकर कहा है कि टीम बाजार क्षेत्र
में अतिक्रमण हटवाने के साथ ही चालानी कार्रवाई कर रही थी। कुछ
दुकानदारों के चालान करने के बाद जब वह स्टूडेंट शूज स्टोर पर पहुंचे तो
दुकान स्वामी ने सामान हटाने से मना कर दिया। दुकान स्वामी ने गाली गलौच
करते हुए टीआई के हाथ से चालान बुक नीचे गिराकर लात मारकर दूर फेंक दी।
जब वह बीच बचाव करने पहुंचे तो व्यापारी ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान
उनके हाथ में गंभीर चोट आ गई। चिकित्सक से जांच में उंगली में फैक्चर
होने की पुष्टि हुई है। कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर
के आधार पर स्टूडेंट शूज स्टोर स्वामी मल्लीताल निवासी सारिम उर्फ सहल
अहमद के विरुद्ध आईपीसी की धारा 186, 333 तथा 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर
लिया गया है।