भीमताल। जिले के 113 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षकों की तबादला सूची जारी हो गई है। इन शिक्षकों को सुगम से दुर्गम व दुर्गम से सुगम विद्यालयों में भेजा गया है। बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद ने 15 फ़ीसदी अनिवार्य स्थानांतरण नीति के तहत जिले के 113 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हेड मास्टर और सहायक शिक्षकों की तबादला सूची जारी की है। उन्होंने स्थानांतरण शिक्षकों से तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।