17 दिसम्बर 2022 को राजकीय इंटर कॉलेज बगड़ नैनीताल में युवा दानिश शास्त्री के निर्देशन में बनी 21 मिनट की शार्ट फिल्म ‘सड़क’ को देखने का अवसर मिला।

इस फिल्म में सभी स्थानीय कलाकार हैं जिन्में मुख्य रुप से पवन कुमार, कौशल साह जगाती व भूपेश मेहरा जैसे रंगमंच के कलाकारों के अतिरिक्त बगड़ इंटर कॉलेज के बाल कलाकार निकिता पांडें, आभा गंगोला व दिव्यांसु त्रिपाठी ने बहुत ही सजीव अभिनय किया. मेहमान कलाकार व प्रथम सहायक निर्देशक के रुप में प्रिंस परसाल का भी काम सराहनीय था ।

फिल्म शुरु से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है. हिमान धामिजा व रुद्रा आनंद के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी ये फिल्म युवा निर्देशक दानिश शास्त्री के अति सूक्ष्म निर्देशन की परिणति है ।

फिल्म के निर्देशक ने बाकायदा दो महिने की वर्कशॉप सुदूर ग्रामीण अंचल के स्कूली बच्चों के साथ करने के उपरांत तीन बच्चों का चयन किया जिन्होंनें कभी भी किसी भी फिल्म तो छोड़िये नाटक में भी काम नहीं किया था लेकिन इस फिल्म में इन्होंने इतना अच्छा काम किया ये सब आप लोग इस फिल्म को देख कर ही जान पायेंगें ।

ALSO READ:  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की छात्रा मेधा वर्मा का निबंध "पहली उड़ान" को मिला राज्य स्तरीय प्रथम पुरुष्कार ।

फिल्म किसी सुदूर गांव में सड़क बनने की प्रक्रियां में ठेकेदार के द्धारा व्याप्त भ्रष्टाचार की कहानी को कहते हुवे कोमल हृदय तीन बच्चों के इर्द गिर्द घूमती है । बच्चों को जब खराब सड़क के लिये जिम्मेदार अपनों से बड़ों की चोरी का पता चलता है तो वो अपने स्तर से उस बेईमान ठेकेदार को सबक सिखाने के लिये बाल सुलभ उपाय खोजते हैं. जिन उपायों को देखकर दर्शक गदगद हो जाते हैं । वो उपाय क्या हैं ये ही इस फिल्म की मूल आत्मा है ।

फिल्म की सिनेमोटोग्राफी उच्च स्तर की है. फिल्म का बैकग्राउड़ स्कोर कमाल का है । सम्पादन भी उच्चस्तरीय है । कलर ग्रेडिंग भी अपने उच्च स्तर को छूती है ।

ALSO READ:  राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने सम्बन्धी विधेयक को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती । हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते में मांगा सरकार से जबाव ।

अभिनय की दृष्टि से ठेकेदार के रुप में पवन कुमार का अभिनय कमाल का है साथ में कौशल साह जगाती व भूपेश मेहरा भी रंगमंच के कलाकार हैं जिन्होंने अपनी-2 भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है. जीप के चालक के रुप में शुभम चौधरी का अभिनय भी दर्शकों में गहरी छाप छोड़ता है ।

कुल मिलाकर ग्रामीण संदर्भ में बनी हुई ये फिल्म खेल-खेल में ही हमारी ग्रामीण व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार की कलई खोल देती है ।

कुमांऊनी भाषा बोली की इस फिल्म का प्रीव्यु प्रीमियर निर्देशक ने शहर से दूर उसी स्कूल में रखा जहां पर वो बच्चे पढते हैं।  स्थानाभाव के कारण बारी – 2 से सभी बच्चों को ये फिल्म दिखाई गई।  मैंनें भी ये फिल्म दोबारा देखी।  निर्देशक दानिश के अनुसार इसका अगला शो जनवरी माह के मध्य में नैनीताल में किया जाएगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page