ज्योलीकोट । नैनीताल मनोरा वन रेंज के वन विभाग की टीम ने सोमवार की देर शाम भुजियाघाट में ट्रक नंबरUP25 ET 3327 में 312 टीन बिरोजा जो पहाड़ से अवैध रूप से लाया जा रहा था को जब्त किया है। इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।देर से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा,अपने विभाग के उप रेंज अधिकारी चंद्रशेखर भट्ट,राजेंद्र करायत,सुरेश चंद्र जोशी,राजू जोशी,संजय सिंह मनोज सिंह डूंगर सिंह महेश सिंह के साथ गश्त में थे इसी दौरान शक होने पर उक्त वाहन को रोका गया।तो ट्रक का पिछला हिस्सा खाली था लेकिन केबिन में छिपा कर रखा 312 टिन विरोज़ा टीम की नजरों से नहीं बच पाया।इस दौरान चालक भाग निकला।विभाग ने ट्रक को मय माल के अपने कब्जे में ले लिया। बरामद विरोज़ा की कीमत दस लाख आंकी गयी।