नैनीताल । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेत्री सुमित्रा प्रसाद ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं। उन्हें रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने भाजपा की सदस्यता दिलाई है। सुमित्रा प्रसाद का कहना है की भाजपा की एकमात्र पार्टी है,जो राज्य का विकास कर सकती है। सुमित्रा प्रसाद वर्तमान समय में प्रेमपुर लोषज्ञानी क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं। सुमित्रा प्रसाद पिछली जिला पंचायत बोर्ड की अध्यक्ष थी । वे पहले भी भाजपा में थी । लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के समय वे ऐन वक्त पर कांग्रेस में शामिल हो गई थी । उन्होंने तब भाजपा प्रत्याशी व हेम आर्य की पत्नी नीमा आर्य को हराया था ।