नैनीताल । मानवाधिकार एवं अपराध निरोधक संगठन ने अपने स्थापना दिवस पर रविवार को बी डी पांडे महिला एवं पुरुष चिकित्सालय में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया ।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रईस भाई के नेतृत्व में आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में संगठन की राष्ट्रीय सचिव लीला बोरा, नैनीताल जिलाध्यक्ष शान बुरहान,जिला महामंत्री नाजिम बख़्श,विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अधिवक्ता अजीम, सचिव ए. मेहता, संरक्षक गोविन्द सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे । फल वितरण महिला एवं पुरुष चिकित्सालय के सभी वार्डों में हुआ । इस दौरान अस्पताल का स्टाफ भी शामिल था ।
इधर आज संगठन की बैठक भी हुई । जिसमें जल्दी ही नशा,महिला उत्पीड़न,बाल उत्पीड़न के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया गया । साथ ही संगठन का विस्तार करने पर भी चर्चा हुई ।