नैनीताल । उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन जनपद नैनीताल की क्षेत्रीय बैठक बजून मैं आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट द्वारा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य वासियो के हक़ हकूक के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए एक प्रतिनिधिमण्डल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करेगा। उन्होंने इस बात पर चिंता वयक्त की कि राज्य बने 22वर्ष हो चुके और राजधानी गैरसैण का मुद्दा अद्यतन लंबित है। मूल निवास, पलायन, जल जंगल ज़मीन के मसलों का हल न होना चिंताजनक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गणेश सिंह बिष्ट ने कहा कि वास्तविक आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण के मुद्दे को शीघ्र हल किया जाना आवश्यक है, साथ ही साथ सभी आंदोलनकारियों एक समान पेंशन, चिन्हित राज्य कर्मचारियों को भी पेंशन स्वीकृत करने, मुजफ्फरनगर कांड के दोषी अधिकारियों को दण्डित करने, राज्य के नौनिहालों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य उत्तराखंड सरकार सुनिश्चित करे। बिष्ट ने कहा कि दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए दीर्घकालीन योजनाओं का निर्माण कर उनका ईमानदारी से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने दुःख वयक्त किया कि पिछली आपदा से टूटी सडकों का निर्माण छः माह बाद भी नहीं हो पाया है। बैठक में राज्य आंदोलनकारी कमलेश चन्द्र पाण्डेय, पान सिंह सिजवाली, एच. आर. बहुगुणा, नवीन चंद्र जोशी, दीवान सिंह कनवाल, मनमोहन कनवाल, रमेश चंद्र पंत, सुश्री लीला बोरा, हरेंद्र बिष्ट आदि उपस्थिति थे।