नैनीताल ।  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला मनाये जाने हेतु दिनांक 16 जुलाई, 2023 के स्थान पर 17 जुलाई, 2023 को अवकाश घोषित किए जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के माध्यम से सचिव प्रशासन विभाग को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि हिंदू पंचांगों के अनुसार इस वर्ष हरेला 17 जुलाई सोमवार को मनाया जाना है लेकिन शासन द्वारा अवकाश तालिका में हरेला पर्व का अवकाश 16 जुलाई रविवार को दर्शाया गया है। इस संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में शासन को 17 जुलाई का अवकाश हेतु ज्ञापन देने का निर्णय किया गया था, जिसके क्रम में सचिव सामान्य प्रशासन को संबोधित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के माध्यम से प्रेषित किया गया । उन्होंने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड में पूरे हर्षोल्लास के साथ जनमानस के द्वारा बनाया जाता है तथा जो प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश देता है।
ज्ञापन देने में राजेंद्र प्रसाद टम्टा , संजय देव, आनंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, कैलाश चंद्र , अशोक जोशी, गिरीश चंद्र, आनंद बल्लभ पांडे तथा अर्जुन सिंह सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page