नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार को शोक सभा आयोजित कर उप महाधिवक्ता पुष्पा भट्ट की माता, अधिवक्ता रीमा राणा जोशी के पिता एवं अधिवक्ता मनमोहन सिंह नयाल की माता के आकस्मिक निधन पर एक शोक व्यक्त किया गया।
शोक सभा में शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय दुखः को सहन करने व दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। शोक सभा में दुर्गा सिंह मेहता अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, वीरेन्द्र सिंह रावत महासचिव, डी० सी० एस० रावत, भुवनेश जोशी, राम सिंह सम्मल, राजेश शर्मा, के० के० तिवारी, कैलाश चन्द्र तिवारी, डी० के० जोशी, किशन सिंह, प्रेम सिंह सोन, सौरव अधिकारी, केतन जोशी, मनोज टिटगई, ध्रुव चन्द्र, हेमन्त सिंह महरा, सचिन वीर सिंह, अतुल भट्ट आदि कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।