नैनीताल । अधिवक्ता परिषद उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को गुरु पर्व के अवसर पर “अधिवक्ताओं के परिप्रेक्ष्य में गुरू का महत्व” विषय पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के महाधिवक्ता एस.एन. बाबुलकर उपस्थित रहे । जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता परिषद उत्तराखण्ड की प्रदेश अध्यक्ष जानकी सूर्या ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखण्ड के अपर महाधिवक्ता जी.एस. संधू ने गुरु-शिष्य परम्परा और विधिक क्षेत्र में गुरुओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
विचारगोष्ठी में अन्य वक्ताओं के रूप में वरिष्ठ अधिवक्तागण पूरन रावत एवं कौशल साह जगाती ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता परिषद उच्च न्यायालय इकाई के महामंत्री अनिल कुमार जोशी द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष लाकेन्द्र डोभाल ने की। कार्यक्रम के समापन पर कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ अधिवक्तागण, शासकीय अधिवक्ता अमित भट्ट सहित उच्च न्यायालय इकाई के अनेक सदस्यगण एवं अधिवक्ताओं ने सक्रिय सहभागिता की।