नैनीताल । सूखाताल में अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के लिये झील विकास प्राधिकरण व नगर पालिका की टीम भारी दल बल के साथ पहुंची है । लेकिन जनता के भारी विरोध के कारण प्रशासन की कार्यवाही फिलहाल रुकी हुई है । लोग जे सी बी के आगे बैठे हुए हैं ।
प्रशासन की इस टीम के साथ भारी पुलिस बल भी शामिल है । जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है । सूखाताल में 26 लोगों को नगर पालिका ने व 16 लोगों को झील विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर अवैध निर्माण स्वयं ध्वस्त करने को कहा था । आज 15 दिसम्बर से प्रशासन ने ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया था ।