शासन द्वारा विगत दिनों आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में बढ़ोत्तरी की गई है लेकिन आशा फेसलिटेटर्स को इससे वंचित किया गया है । जिससे आशा फेसलिटेटर्स में काफी रोष व्याप्त है ।
इस सम्बंध में आशा फेसलिटेटर्स महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष रेनू नेगी ने स्वास्थ्य सचिव से सचिवालय देहरादून में भेंटकर उन्हें ज्ञापन दिया । ज्ञापन आशा फेसलिटेटर्स के प्रोत्साहन राशि में बढ़ोत्तरी करने सहित विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन भी दिया गया ।