44 करोड़ की लागत से कुमाऊं को जल्द समर्पित होगा 100 बेड का अत्याधुनिक मानसिक चिकित्सालय-अजय भट्ट ।
भीमताल। गेठिया सेनेटोरियम में 44 करोड़ की लागत से कुमाऊं के पहले अत्याधुनिक निर्माणाधीन मानसिक चिकित्सालय का रविवार को सांसद व पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य पूर्ण रूप से मानकों के अनुरूप एवं उच्च गुणवत्ता के साथ किये जाने के निर्देश दिए। कहा अस्पताल के निर्माण से जिले सहित कुमाऊं के नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिलेगी। कार्यदायी संस्था को शीघ्र निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी समय समय पर कार्य की मॉनिटरिंग करने को कहा। कार्यदायी संस्था द्वारा सांसद को अवगत कराया गया 2026 तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण होगा। सांसद ने कहा पूरे कुमाऊं के रोगियों इस चिकित्सालय का लाभ मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान विधायक नैनीताल सरिता आर्य, ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष भवाली हिमांशु बिष्ट, मंडल अध्यक्ष नैनीताल नितिन कार्की,अमित पांडे, पंकज अदिति, उज्ज्वल चन्द्र, नवीन पंत, पुष्कर जोशी राहुल चौहान, पवन भाकुनी, हिमांशु रावत, हरगोविंद रावत, कविता गंगोला, विमला अधिकारी, कमल कुल्याल आदि मौजूद रहे।