नैनीताल । आदर्श रामलीला एवम जन कल्याण समिति सूखाताल नैनीताल की रविवार को हुई बैठक में आगामी सितंबर माह में होने वाली रामलीला के सफल संचालन हेतु विचार विमर्श किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता श्याम सिंह बिष्ट व संचालन निवर्तमान महासचिव मोहित लाल साह व शैलेंद्र साह द्वारा किया गया । बैठक में नई कार्यकारणी का गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से निवर्तमान अध्यक्ष दीप चंद्र भट्ट को ( संरक्षक) , गोपाल सिंह रावत ( अध्यक्ष), मुकेश धस्माना ( उपाध्यक्ष), श्रीमती हेमलता पांडे (महिला उपाध्यक्ष), रितेश साह ( महासचिव), आशीष सनवाल( उपसचिव), नितेश पंत ( कोषाध्यक्ष), नासिर अली ( सांस्कृतिक सचिव), श्रीमती हेमा साह, श्रीमती माया पंत, श्रीमती सावित्री सनवाल, श्रीमती लता मेहरा, शैलेंद्र साह, मोहित लाल साह, मोहन कांडपाल, विनोद कुमार(बिंदु) मदन मेहरा, विपुल साह, मनोज साह, हेम चंद्र, कमलेश भट्ट, प्रकाश पंत (कार्यकारणी सदस्य) बनाए गए । बैठक में रमेश पांडे, राजेंद्र बिष्ट, हरीश तिवारी, रोहित वर्मा, कौशल साह जगाती, खड़ग सिंह आदि उपस्थित थे ।बैठक में तय किया गया कि कलाकारों की रिहर्सल ( तालीम) करन बिष्ट और शरद जॉन के दिशा निर्देश में 12 जुलाई 2022 से सुंदरकांड पाठ से शुरू की जाएगी ।