सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री,उत्तराखण्ड सरकार ।
मान्यवर,
निवेदन है सफेद राशनकार्ड के अन्तर्गत आने वाले काड धारकों की मासिक आय पंद्रह हजार रुपए रखी गई है। उत्तराखंड की जनता के रोजगार व आय के साधनों की कमी के कारण इस सीमा को पंद्रह हजार की जगह पर बीस हजार रुपए मासिक किया जाय।।
मान्यवर इस मंहगाई के समय में पंद्रह हजार रुपए मासिक आय वाले लोगों अपने बच्चों की पढ़ाई व घर के राशन पानी व अन्य खर्ची के लिए परेशानियों कारण बन रहा है। वैसे भी उत्तराखंड राज्य में खेती पाती का अभाव है।
आज उत्तराखंड सरकार व उतराखड खाद्य विभाग ने पंद्रह हजार रुपए मासिक आय वाले लोगों के लिए राशनकार्ड को जमा करने के लिए सख्त से सख्त निर्देश दिए गए हैं ,साथ में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है । जिसके डर से उत्तराखंड की जनता अपने घर का कारोबार छोड़कर दूर दराज खाद्य विभाग के कार्यालयों अपने अपने राशनकार्ड जमा कर रही है। कुछ बुजुर्ग व महिलाएं जो इस मानक के अधीन नहीं आते हैं वे लोग भी राशन कार्ड के बारे में पूछताछ के लिए अपना काम छोड़कर लगातार दौड भाग कर रहे हैं ।
मान्यवर निवेदन है कि राशन कार्डों को लेकर जारी दिशा निर्देशों व आय सीमा में कुछ संसोधन कर उचित समाधान निकालने का कष्ट किजिएगा।
सादर
भवदीय
प्रताप सिंह नेगी
समाजिक कार्यकर्ता, ब्लॉक भैंसियाछाना अल्मोड़ा ।
दिनांक 01/6/22
प्रतिलिपि:-माननीय खाद्य मंत्री देहरादून को सूचनार्थ प्रेषित ।