नैनीताल । स्टेट बैंक मिनी चिल्ड्रन फुटबॉल प्रतियोगिता भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल ने सनवाल पब्लिक स्कूल को 4-0 से पराजित कर जीत ली है ।
सोमवार को डी एस ए ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने सनवाल पब्लिक स्कूल पर एकतरफा जीत दर्ज की । बी एस एस वी ने मैच के पहले हॉफ में ही 4-0 की बढ़त बना ली थी । इनमें दो गोल सौरभ ने व 1-1गोल मोहित व केशव ने किया । इस टूर्नामेंट के बैस्ट गोलकीपर सनवाल के पीयूष कुमार,बेस्ट डिफेंडर बी एस एस वी, के राहुल व बेस्ट फॉरवर्ड बी एस एस वी के ही सौरभ रहे । जबकि उदीयमान खिलाड़ी का पुरुष्कार सनवाल स्कूल के मानव को मिला ।
प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक की अधिकारी रश्मि आशुतोष गुप्ता,एन शिवा वर्मा थे । विशिष्ट अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी सी एस रावत,जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जोशी,ओलंपियन राजेन्द्र रावत थे ।
इस मौके पर डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया,भुवन बिष्ट्र,पवन खनायत,अजय साह,डॉ0 मनोज बिष्ट गुड्डू, धर्मा शर्मा,उमेश मेहता,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता,सनवाल स्कूल के प्रबंधक गौरव सनवाल,प्रधानाचार्य इम्युनुवल सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व खेल प्रेमी मौजूद थे ।