कुमाऊँ आयुक्त की जनसुनवाई ।
हल्द्वानी । कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने रामनगर निवासी अब्दुल मुस्तफा को 34 लाख रुपये वापस दिलाये हैं ।
आयुक्त की पिछली जनसुनवाई में शिकायतकर्ता-अब्दुल मुस्तफा पुत्र अब्दुल जब्बार, निवासी मोहल्ला खत्याड़ी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अरूण कुमार मासीवाल, जगदीश कुमार मासीवाल, योगेश मासीवाल, नरेन्द्र मासीवाल, निवासी उदयपुरी चौपड़ा तहसील रामनगर के द्वारा ग्राम उदयपुरी चौपड़ा, तहसील रामनगर जिला नैनीताल में भूमि के साथ ही सरकारी भूमि भी अनुबन्ध कर उसे रू. 34 लाख में बेची गयी। लेकिन उन्हें कब्जा नहीं मिला ।
कुमाऊं आयुक्त द्वारा आज सम्बन्धित पक्षों को कार्यालय में बुलवाकर शिकायतकर्ता के रू 34 लाख रुपए बैंक खाते के माध्यम से वापिस कराये गये। जिस पर शिकायत कर्ता ने खुशी व्यक्त करते हुए आयुक्त का आभार जताया है ।