वीडियो–एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 200 से अधिक पेड़ लगाए गए ।
नैनीताल । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बुधवार को भवाली रोड में भूमियाधार के पास हरेला महोत्सव का आयोजन किया । इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये साथ ही महिलाओं ने झोड़े गाये । बाद में एक पेड़ मां के नाम के तहत 200 पेड़ रोपे गए ।
इस समारोह के मुख्य वक्ता आर एस एस के प्रांत प्रचारक दिनेश सेमवाल थे । जबकि विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय जल एवं पर्यावरण संरक्षण श्री गोपाल थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी नैनीताल फिंचा राम चौहान ने की ।

इस मौके पर मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया । जिसके बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । आर एस एस के जिला संचालक डॉ. हेम पांडे व जिला कार्यवाह उत्तम नयाल ने अतिथियों का स्वागत किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों व हरेले के महत्व पर चर्चा के बाद भूमियाधार की पहाड़ी में वृक्षारोपण किया गया । इस वृक्षारोपण में विधायक सरिता आर्य,ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, आर एस एस के वरिष्ठ नेता के पी काला,राजेन्द्र बिष्ट, नगर संघ चालक कैलाश, नगर कार्यवाह उमेश बिष्ट, जिला प्रचारक राहुल,जिला प्रचार प्रमुख नवीन भट्ट, नगर सम्पर्क प्रमुख एनएस पुंडीर, नगर व्यवस्था प्रमुख भरत भट्ट, नगर शारीरिक प्रमुख दीपक मेलकानी, दयाकिशन पोखरिया, चन्दन जोशी, धर्मेन्द्र शर्मा, संजीव त्रिपाठी, प्रकाश पाण्डे, अनुराग बिसारिया, भावना बिष्ट, हिमांशु ओली, विमला अधिकारी, महिला मोर्चा नैनीताल कविता गंगोला, बृज मोहन जोशी, के सी सुयाल,भगवती सुयाल, भाजपा नेता अरविंद पडियार,नितिन कार्की,भूपेंद्र बिष्ट,हेम आर्या,जीवंती भट्ट, भवाली के पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा,राहुल कंसल,पंकज अद्वेती, पंकज भट्ट, हाईकोर्ट के कई अधिवक्ता सहित बड़ी संख्या आर एस एस कार्यकर्ता, भाजपा नेता,भूमियाधार के ग्रामीण,स्कूली बच्चे आदि शामिल थे ।