नैनीताल । राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल में शनिवार को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता व कुमाऊनी संस्कृति दिवस का आयोजन किया गया ।
विद्यालय में 21 दिसंबर से वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता चल रही थी । जिनका शनिवार को “ कुमाऊनी संस्कृति दिवस” के आयोजन के साथ समापन हुआ। जिसमें विद्यालय के विभिन्न ग्रुपों के मध्य 100 मी , 200 मी, 500 मी दौड़, गोला फेंक प्रतियोगिता, फॉग जंप प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता, बलून डांस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
साथ ही कुमाऊनी संस्कृति दिवस के उपलक्ष्य पर सभी शिक्षक कुमाऊनी परिधान में विद्यालय में उपस्थित थे । जिसमें प्रधानाचार्या तारा बोरा, वरिष्ठ शिक्षक डी . एस. मेहरा , कुंदन सिंह सुयाल ने इंद्रमणि बडोनी तथा कुमाऊनी भाषा के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया । साथ ही बच्चों को कुमाऊनी भाषा को बोलने के लिए प्रेरित किया गया । कुमाऊनी नृत्य, लोकगीत प्रस्तुत किए गए । अंत में सभी विजेता छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और कुमाऊनी व्यंजन परोसे गए। इस उपलक्ष्य पर वरिष्ठ शिक्षक डी. एस. मेहरा, मधुरलता रावत, कुंदन सिंह, विमलेश गोस्वामी,नीता, ममता, जितेंद्र भट्ट,विनिता, गीता , दीप्ति त्रिपाठी, चंपा, तारा बिष्ट, राधा जोशी, जानकी कविता आदि सभी विद्यालय परिवार उपस्थित थे।