नैनीताल । नैना पीक की पहाड़ी में रुक रुक कर भूस्खलन होने व पत्थर गिरने से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है । इस बार नैना पीक की पहाड़ी में लम्बे समय बाद भूस्खलन की घटना बढ़ी ।
स्थानीय निवासियों के अनुसार नैना पीक में शनिवार की रात भस्खलन हुआ । जिसका मलवा नीचे पहाड़ी में जमा हुआ है । भस्खलन की तेज आवाज सुनकर लोग रात्रि में घरों से बाहर आ गए । इस पहाड़ी में कोहरा छाए रहने से भस्खलन की जगह नहीं दिख पा रही थी । किन्तु सोमवार की सुबह कोहरा छंटने के बाद भस्खलन नीचे शेरवानी सहित सभी निचले इलाकों से भी देखा जा रहा है । भाजपा नेता लता दफौटी ने प्रशासन से नैना पीक में हो रहे भस्खलन का संज्ञान लेने की मांग की है ।