नेताओं ने जनसेवा के नाम पर महज जनता को किया छलने का कार्य
भीमताल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल, दूरसंचार, सड़क बदहाल
भीमताल। यूकेडी विधान सभा प्रभारी एडवोकेट हरीश चन्द्र राहुल ने कहा इन 21 सालों में नेताओं ने जनसेवा के नाम पर महज जनता को छलने का कार्य किया है। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के लगभग 50 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में दूरसंचार, पेयजल, सड़क व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। यहां की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति आज भी अपनी बदहाली का रोना रो रहे हैं। दरअसल राज्य में जिसकी भी सरकार बनी उसने जनसेवा के नाम पर महज जनता को छलने का ही कार्य किया है। विधानसभा क्षेत्र में जहां पेयजल की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। दूरसंचार सेवाओं का भी अभाव बना है। जहां मैदानी क्षेत्रों में नौनिहाल घर बैठे आनलाईन शिक्षा ग्रहण कर रहे है वही पहाड़ी क्षेत्रों में सही नेटवर्क ढूढंने में ही बच्चों का समय व्यतीत हो रहा है। बताया शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ ही दूरसंचार, पेयजल और सड़क की स्थिति भी बदहाल है।