भवाली । भवाली नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की किल्लत से क्षुब्ध होकर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने आत्मघाती कदम उठाने की धमकी दी है । उनकी इस धमकी से जल संस्थान के अधिकारियों में खलबली सी है । हालांकि अभी समस्या का समाधान नहीं हुआ है । पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने आज नैनीताल की विधायक सरिता आर्य को भवाली में ज्ञापन दिया ।इस दौरान पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने विधायक को पानी की समस्या से अवगत कराया और पानी के संकट से सम्बंधित ज्ञापन दिया । सरिता आर्य ने भरोसा दिलाया है कि वे इस मामले में अपने स्तर से समाधान कराएंगी । इस दौरान पालिका सभासद किशन अधिकारी,विनोद तिवारी,नजमा खान,ममता बिष्ट,पूजा भारती,मुकेश कुमार आदि ने शामिल थे।