नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 4 नवम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह में जिन मेधावी छात्रों को मेडल दिए जाने हैं उनकी वरीयता सूची विश्व विद्यालय की बेवसाइड में अपलोड कर दी गई है ।
कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि विश्व विद्यालय से सम्बद्ध परिसर / महाविद्यालय / संस्थान के विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 04 नवम्बर 2025 को निर्धारित दीक्षान्त समारोह के दृष्टिगत वर्ष 2025 में स्नातक / स्नातकोत्तर स्तर पर उत्तीर्ण सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पदक वितरण किया जाना है। इस सन्दर्भ में विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.kunainital.ac.in) पर वर्ष 2025 की वरीयता सूची अपलोड कर दी गई है।
उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा की है कि उक्त से सम्बन्धित यदि कोई आपत्ति/प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया जाना है तो उसे मय साक्ष्य के 23 अक्टूबर की सांय 5 बजे तक विश्वविद्यालय की ईमेल- [email protected] के माध्यम से प्रेषित करना सुनिश्चित करें। अन्य किसी माध्यम से प्रत्यावेदन स्वीकार किया जाना सम्भव नहीं होगा।
23 अक्टूबर की सांय 5 बजे के उपरान्त प्राप्त किसी भी आपत्ति / प्रत्यावेदन पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा। उपरोक्त मेरिट सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में संशोधन का सम्पूर्ण अधिकारी विश्वविद्यालय के पास सुरक्षित रहेगा।
