नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका के चुनाव हेतु आज शायं 4 बजे तक करीब 45 फीसदी मतदान हुआ । 5 बजे मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी कईं पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है ।
नैनीताल के कृष्णापुर दुर्गापुर में बने बूथ में पूरे दिन मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही और मतदाताओं ने दो घण्टे तक मतदान के लिये इंतजार किया । यहां मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है । मतदान केंद्र के बाहर अंधेरा होने की आशंका को देखते हुए विद्युत विभाग ने यहां प्रकाश की व्यवस्था कर दी है ।